Poems

Nepal24hours

धरा फूली न समाई

पीली पत्ते

पेड़ों ने उतारे

और नए हरे

शाखाओं पर सगवारे!


बसंती रंग का जादू

सब पर छाया।

वसंत ऋतु ने

सबकों भरमाया।


हल्की-हल्की

गुनगुनी धूप,

तन-मन को

भाए खूब।


सर्दियों के

उठने लगे डेरे

मौसम के भी

पूरे हुए फेरे


पीली सरसों

खेतों में इठलाई,

पलास की जाग

उठी तरुणाई।


देख-देख जिसे

धरा खुशी से

फूली न समाई।

1 comment:

  1. फिल्म स्पेशल 26 में पुलिस अफसर रणबीर के रोल के बारे में जिमी ने कहा "इस रोल के लिए मुझे बहुत तारीफ मिल रही है कि मेरे अलावा कोई और ये रोल नहीं कर सकता था. वैसे भी जब मैंने ये स्क्रिप्ट पढ़ी थी तो मुझे लगा था कि ये रोल किसी नए अभिनेता को मिलना चाहिए थे लेकिन फिर मैंने इसे झपट लिया."

    जिमी ने उम्मीद जताई है कि स्पेशल छब्बीस के नीरज पांडे या तिग्मांशू धुलिया जैसे निर्देशक हर बार कुछ नया लाएंगे और उन्हें कुछ अलग किरदार निभाने का मौका भी देंगे.

    बीते सालों में यशराज की फिल्मों में अपने ना होने की वजह बताते हुए जिमी ने कहा "मैं आदित्य और चोपड़ा परिवार के काफी करीब हूं. लेकिन आदि को अगर ऐसा लगता है कि कोई रोल मुझे सूट करेगा,तभी वो मुझसे संपर्क करेंगे.इसके अलावा मेरे चोपड़ा परिवार से काफी अच्छे संबंध हैं."

    जिमी की शुरुआती फिल्मों में से एक 'मोहब्बतें' थी जिसके निर्देशक आदित्य चोपड़ा थे. इसके बाद यशराज बैनर की फिल्म 'मेरे यार की शादी है' में जिमी बतौर हीरो नज़र आए थे.

    ReplyDelete